Total Pageviews

80214
Powered By Blogger

Thursday, August 25, 2011

अन्ना हजारे

रालेगाव सीधी से दिल्ही तक अन्ना हजारे की सफ़र ......

जन्लोक्पल पे इतनि राजनीती ...

अन्ना जेसे लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन कर रहे हे,और सरकार अन्ना के खिलाफ सब नेता लोग हो जाये इसलिए इफ्तियार पार्टी दे रही होती हे,और संसद में सब चोर भाई भाई हो गए...और ७४ साल के अन्ना को अनशन तोड़ने की अपील भी सभी नेता ओ ने मिलकर कर दी,न कोई हंगामा और न कोई विरोध..देश को तो हम ही लूटेंगे...चाहे हम कांग्रेश हो या भाजप और दूसरी पार्टी...लेकिन दुःख की बात ये हे की आज मीडिया ने भी चोर चोर भाई भाई चलाने की बजाय गोल गोल घुमा दिया...एक जन्लोक्पल बिल में इतनी मुस्किल...अब पाता चला की ४२ सालो से नेता लोग क्यों ये बिल नहीं ला रहे थे.....अब तो जनता को भी नेता ओ को सबक शिखने के लिए भी एक होना चाहिए....और फिर ही बोलिए जय हिंद