Total Pageviews

80214
Powered By Blogger

Friday, October 1, 2010

क्या हाल बनाया

कॉमनवेल्थ गेम्स में जिस तरह देश की ध्जिया कुछ नेता ओ ने उड़ाई हे वो हम मेडल जीतकर भी वापश नहीं दिला सकते ,लेकिन इससे भी दुःख की बात तो तब हुई की जब ये कॉमनवेल्थ गेम्स की गेम भारत में लानेके लिए कलमाड़ी एंड कम्पनी ने लांच देकर आयोजन किया ताकि उनकी जेब उनके पौते तक खाली न हो....देश का यह हाल हुआ फिर भी उन लोंगों को जेल में बंध करने की तो छोडो उनके खिलाफ कारवाही तक नहीं हुई...क्या हाल बनाया हे हमारे प्यारे देश का इन जानवर जेसे नेता ओ ने....लेकिन एक बात से ये खुसी भी हुई की अयोध्या का फेशला आने के बाद भी हमारे देश के लोग शांति बनाते हुए उन लोगो को फोल्लो नहीं किया जो देश को भड़काने के काम करते हे...यानि के अब हमारे देश में लोग मंदिर मस्जिद में उलजने की बजाय विकाश की और सोचने लगा हे....जय हिंद जय भारत .