Sunday, July 31, 2011

मोदी ओं लोकपाल

अकबर-बीरबल लोकपाल के बारे में नरेन्द्र मोदी क्या कहते हे-बीरबल- जहापनाह ,मोदी जी जनलोक पाल और अन्ना के समर्थन कूद पड़ते हे ,मगर गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति खुद वो ही नहीं होने देते,अकबर-वो क्यों-बीरबल-क्यों की गुजरात में लोकायुक्त आ जाये तो उनकी भी कर्नाटक की तरह खुर्सी जा सकती हे,क्युकी अदानी से लेकर अम्बानी और एस्सार से लेकर टाटा तक को बिना टेंडर सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि गुजरात की जनता का हजारो करोड़ पैसा भी मुफ्त में दिया हे उतना ही नहीं अदानी को गवर्मेंट की अस्पताल भी दे दी हे और अब भी दो साल में न जाने कितना देना का प्लान हे --

No comments:

Post a Comment

very nice