Tuesday, April 5, 2011

संसद में फिक्सिंग करने वालो को साफ करने की जरुरत...

आज से कुछ साल पहेले क्रिकेट में फिक्सिंग करने वालो को साफ करने की वजह से आज देश वर्ल्ड कप जित कर आया उसी तरह संसद में भी फिक्सिंग करने वालो को साफ करने की जरुरत हे ताकि अगले पाच सालो में देश का तरक्की में भी प्रथम क्रमांक पर हो जाय...सही कहा ना ?

देश का नाम....

संसद में बेठे ५४५ धुरन्धरो ने नहीं किया वो धोनी के पंद्रह धुरंधरो ने कर दिखाया -,इससे ये फलित होता हे की -संसद में बेठे ५४५ ने देश का नाम लुटने में ऊँचा किया और धोनी के पंद्रह सेनापति ओ ने तिरंगा लहेरकर देश का नाम ऊँचा किया... अब तो सीखो संसद वालो...

सुनो गोर से ......

क्या फिर से भारत उसे गुलामी की जंजीरों में जकड़ने जा रहा हे,जिसे तोड़ने के लिए हमारे न जाने कितने क्रांतिवीरो और लक्ष्मी बाई जेसी वीरांगना ओ ने अपनी जान तक कुर्बान कर दी हे,आज देश में अंग्रेजो जेसे कानून बनते जा रहे हे और एसा न करने के लिए ७३ साल के अनन्ना हजारे जे से समाज सेवको को अनशन पर बेठना पड़ता हे,क्या ये लोकशाही हे? आज देश में हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा हे और करनेवालों ऐ .सी.कार में घूम रहे हे,उह्योग पति ओ सर्कार चला रहेहे और आम जनता महेंगाई से निपटने के लिए आत्मदाह करती हे,देश के असी प्रतीसद लोग गरीबी से जुज़ रहेहे और करोर पति नेता ओ अपनी तन्खाई से लेकर जनता के पेसो से नई नई कार बढ़ाते जा रहे हे और उस खर्चे को पहुचने के लिए और आम आदमी पर टैक्स डालते जा रहे हे,आज आम आदमी को न्याय मागने पर भी मोत मिलती हे और गुन्हेगारो को सजा सुनाने वालो के घर पार्टीया मिलती हे,गलत करने वालो से सामने कोई आवाज नहीं उठता और उठता हे उसकी आवाज सदा के लिए बंध कार दी जाती हे,और बंध करने वालो को कभी सजा ही नहीं मिलती उतना ही नहीं खुले आम घूमते भी हे ताकि और कोई आवाज न उठाये फिर भी हमारा देश तार्कि करता हे इसे आकडे भी दिए जाते हे देखो गोरसे दुनिया वालो ये हे भारत और उनके राज्यों की सही कहानी ,आपका सुक्रिया हे की आप अंग्रेजो की तरह बुरी नजर नहीं डालते वर्ना ये नेतो ओ तो आज भी भारत को बेचने के लिए बेचेन हे,(क्रिकेट कप जीतता हे देश तो सरे देश में खुसिया मनाई जाती हे और वभी रस्ते पर आ कार ,मगर देश में चल रहे भ्रस्ताचार,लुट्फत वगेरे के सामने एक भी आदमी रस्ते पे नहीं आता,--जय हिंद